रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला गुरुवार को सामने आया है। जूलॉजी विभाग की छात्रा ने पीएचडी स्कॉलर के ऊपर यह आरोप लगाया है कि विभाग की कई छात्राओं के साथ वह छेड़छाड़ करता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा और यह मांग की कि जांच कमेटी बनाकर तीन दिन के भीतर सच्चाई को सामने लाया जाए और निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करते हुए दोषी को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।
एबीवीपी ने यह भी कहा कि अगर आरोपित पर लगाया गया आरोप सही पाया जाता है तो पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाए।
ये भी पढ़िए………….
उषा मार्टिन लीज घोटाला: तत्कालीन खनन निदेशक पासवान ने किया सरेंडर