पलामू। पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक ने दूसरे युवक की नाक दांत से काट दिया। ज्यादा रक्त स्त्राव होने के कारण युवक का प्रारंभिक इलाज एमआरएमसीएच में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी गयी है। इस संबंध में मामला दर्ज कराने की जानकारी दी गयी है। इस घटना की हर तरफ चर्चा है। घटना गुरूवार की है।
जख्मी युवक की पहचान रेहला के अरबाज के रूप में हुई है। अरबाज कई दिनों से डालटनगंज में था। सदर अस्पताल के पास डा. जीपी सिंह की क्लीनिक में उसकी बहन का ऑपरेशन हुआ है, इस दौरान वह वहां देखरेख में लगा हुआ था। गुरुवार काे उसे घर जाना था। ठंड के कारण कंबल खरीदने के लिए मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित मॉल में गया था।
अरबाज के अनुसार पांकी के भरी के शेरू कुरैशी अचानक उसे मॉल के पास में पीछे से पकड़ा और दांत से उसका नाक काट दिया। काफी रक्त स्त्राव होने के कारण अरबाज अपनी कटी हुई नाक लेकर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में पहुंचा। यहां उसका प्रारंभिक इलाज किया गया। जख्म ज्यादा होने के कारण डाक्टरों ने उसे यहां से रेफर कर दिया।
अरबाज ने इस संबंध में मामला दर्ज कराने की बात कही है। इस घटना से अरबाज समेत परिवार के अन्य सदस्य हतप्रभ हैं।
ये भी पढ़िए…………
एबीवीपी ने छेड़खानी मामले को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि प्रशासन से की कार्रवाई की मांग