लातेहार : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम चार बजे महुआडांड़ से फरहान यात्री बस गुमला से चटकपुर जा रही थी. इसी दौरान लोध फॉल की ओर से आ रहे बाइक सवार से बस की सीधी टक्कर हो गयी. बाइक पर तीन युवक सवार थे. इनमें उदय कुमार (28 ), आशीष कुजूर (30) की मौके पर मौत हो गई जबकि पात्रिक बेक (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुअनि जफर अंसारी पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया. प्राथमिक उपचार कर उसे दूसरे जगह रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़िए…..
आइसीरी ऑकेजन वियर, साड़ी, फैशन ज्वेलरी शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन