हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज हजारीबाग में शुक्रवार को दो दिवसीय आंतरिक सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज सह जिला विधिक प्राधिकार सेवा (डालसा) हजारीबाग के सचिव गौरव खुराना ने किया। मौके पर उन्होंने ‘रीसेंट रिफॉर्म इन ज्यूडिशियल सिस्टम’ पर विस्तार से जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के साथ आम नागरिकों को भी कानून की जानकारी जरूर रखनी चाहिए। इसलिए कानून से संबंधित पुस्तकें अवश्य पढ़ें और खुद को अपने अधिकार और देश के विधान के बारे में अपडेट रखें।
उन्होंने इसी साल एक जुलाई से बदले कुछ कानून व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने “भारतीय न्याय संहिता-2023” पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पहले इंडियन पैनल कोड था अब आइपीसी की जगह बीएनएस हो गया है। नया सेक्शन बदला है, नामकरण बदले हैं, विभिन्न प्रावधान के तहत धाराएं बदली हैं, तो बिना अध्ययन के इसे जान पाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि कैसे इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल कर बदलते युग में खुद को एडवांस करें।
उन्होंने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं के सवालों को जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। उन्होंने साइबर क्राइम, विभिन्न अपराधों से जुड़ी धाराओं, प्राथमिकी दर्ज कराने और सजा के प्रावधान समेत न्यायिक प्रणाली से जुड़े तमाम पहलुओं की जानकारी दी। बतौर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सह मध्यस्थ डालसा और वरिष्ठ पत्रकार गौरव सहाय ने इंडियन पैनल कोड के बदले स्वरूप पर विस्तार से अपने विचार रखे।
उन्होंने बताया कि नई कानून व्यवस्था के तहत ज्यूडिशियल और पुलिस सिस्टम के साथ सेक्शन में कैसे परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने इसे नए सिरे से अध्ययन की बात कही। उन्होंने जिला विधिक प्राधिकार सेवा (डालसा) के कार्यों के बारे में बताया कि कैसे वह बेसहारों को सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी। डालसा के सहयोग से आयोजित सेमिनार आईक्यूएसी की ओर से कराया जा रहा है। सेमिनार में अतिथियों का स्वागत सह सम्मान प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव और आइक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी ने किया।
अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। मंच संचालन बीएड की प्रशिक्षु श्वेता कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ पहले दिन के सेमिनार का समापन हुआ। प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत गाया। मौके पर सभी सहायक प्राध्यापक, प्रशिक्षु और शिक्षकेत्तरकर्मी मौजूद थे।
सेमिनार का समापन आज: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज हजारीबाग में आईक्यूएसी की ओर से आयोजित दो दिवसीय आंतरिक सेमिनार का समापन 27 जुलाई की पूर्वाह्न 10.00 बजे से होगा। समापन सत्र के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिला मत्स्य पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रदीप कुमार होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सौरभ अंशुल डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसी) होंगे। समान सत्र का उपविषय “भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023” के अलावा “भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023” रखा गया है।
ये भी पढ़िए……..
Elephant Terror: बलरामपुर जिले में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, 1 हफ्ते के अंदर दूसरी मौत