बलरामपुर। जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र के जामवंतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर आज शनिवार की शाम यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जामवंतपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया है। जहां पर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा बस जामवंतपुर में यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए रूकी हुई थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। इसी दौरान फिर पीछे से आ रही एक और ट्रक ने भी बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद घटनास्थल में अफरा-तफरी मैच गई।
घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के ड्राइवर समेत करीब एक दर्जन यात्री भी घायल हुए है। कुछ यात्रियों के सिर और हाथ पर पैर गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद ग्रामीण की तत्परता से सभी घायलों को इलाज के लिए जामवंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों द्वारा मरीज को देखने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए…….