रांची। जमीन कारोबारी कमलेश को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की दोपहर कमलेश एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा था। ईडी ने उससे लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। ईडी के सवालों का कमलेश स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाये तो ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ईडी कमलेश को शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
जमीन कारोबारी कमलेश 19 जुलाई को भी ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुआ था। उसे पांच समन जारी हो चुके थे। इसके बाद छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को दिन के 11:00 बजे तक रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि बीते 21 जून को ईडी की टीम ने उसके किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए कैस और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थीं। इसके बाद ईडी के अधिकारियों के आग्रह पर रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
ये भी पढ़िए……….