हजारीबाग : रविवार को हजारीबाग शहर के बिहारी दुर्गास्थान सक्षम रेस्टोरेंट के सामने आइसीरी ऑकेजन वियर, साड़ी, फैशन ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन हुआ। अजमेरा परिवार ने संयुक्त रूप से शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया। शोरूम की संचालिका समृद्धि जैन है, जो पर्ल एकेडमी, नई दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का चतुर्वर्षीय कोर्स करके हजारीबाग के लोगों के बीच अपनी सेवाएं देने की सोंची हैं। इसी उद्देश के साथ हजारीबागवासियों को हजारीबाग में ही निर्मित एक ही छत के नीचे फैशन से संबंधित सारी चीजें उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने हजारीबगवासियो को नया सौगात दिया है।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां साड़ी, ज्वेलरी के सारे आइटम, लहंगा, सलवार, कुर्ती एवं विभिन्न प्रकार के डेली वियर, पार्टी वियर के कई सारे वैराइटीज उपलब्ध है। साथ ही साथ किसी भी चीजों के सिर्फ और सिर्फ एक ही डिजाइन उपलब्ध है, जो कि अपने आप में अनूठा है । यहां लड़कियों एवं महिलाओं के लिए पूरे कॉस्ट्यूम्स उपलब्ध है । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग को कुछ नया देने की प्रेरणा हमारे पिता संजय जैन व माता रश्मि जैन से मिली है, जिन्होंने मुझे हजारीबागवासियों के लिए कुछ नया करने का मौका दिया है और आज यह साकार हुआ। इस पर मैं खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी । आशा है हजारीबाग वासियों का भी हमें पूरा प्यार एवं सहयोग मिलेगा, ताकि में हजारीबाग को और भी कुछ अलग और नायाब दे सकूं। मौके पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति पुरुष महिलाएं उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…..