बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के नया भोजपुर पलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में गुरूवार तड़के काव नदी पुल के समीप एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी गणेश यादव (48) अहले सुबह तकरीबन तीन बजे ट्रक लेकर पटना से बक्सर की तरफ जा रहा था। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर काव नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
ये भी पढ़िए………..