बलरामपुर (Elephant Terror)। जिले में गजराज का आतंक जारी है। अपने दल से बिछड़े हाथी ने सो रहें ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। हाथी ने ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं दूसरा घायल व्यक्ति का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज जारी है। घटना से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है।
Elephant Terror: घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर हाथी ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, धमनी वन परिक्षेत्र के अनिरूद्धपुर गांव में गुरुवार की रात करीब 1.30 बजे घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया (Elephant Terror)। हमले में बाबूलाल सिंह (64 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में घायल शिवनाथ खैरवार को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दी है।
एक हफ्ते के अंदर दूसरी मौत: हाथी ने ग्रामीण के घर को भी तोड़ दिया है। (Elephant Terror) इलाके में दहशत का माहौल है। बलरामपुर जिले में 1 हफ्ते के अंदर हाथियों के हमले से ये दूसरी मौत है। हाथियों के विचरण से ग्रामीण परेशान है। कभी फसल तो कभी घर को नुकसान पहुंचाते है।
इस मामले में रामचंद्रपुर थाना प्रभारी दुवेंद्र टेकाम ने ऑफबीट न्यूज के संवाददाता को बताया कि इस मामले में मार्ग कायम कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज स्वास्थ केंद्र भेज गया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़िए…….
वीर भूमि के जाबांजों ने टाइगर हिल पर फहराया था तिरंगा, पाक सेना के छुड़ाए थे छक्के