बलरामपुर। रामानुजगंज में मितानिनों का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. इस दौरान रामचंद्रपुर विकासखंड की 600 से ज्यादा मितानिनों को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया. मितानिनों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जनवरी से शुरू हुआ था जो 31 जनवरी को समापन हुआ.
इस दौरान समापन कार्यक्रम में शामिल हुए विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन में मितानिनों की अहम भूमिका रहती है. मितानिनों को करीब एक महीने तक बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है जिससे वह अपने क्षेत्रों में जाकर वहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें.
ये भी पढ़िए…..
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी, बलरामपुर में भी हड़ताल पर बैठे वनकर्मी