बलरामपुर। केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट को लेकर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट सौरभ जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह बजट देश में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटन से रोजगार सृजन के लिए राज्यों को कोष दिया जायेगा, लगभग एक करोड़ घरों में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कर की दरों में बदलाव नहीं किए गए हैं केवल कॉरपोरेट टैक्स की दर को घटाकर 22 परसेंट किया गया है, व्यापारियों के लिए प्रिजमप्टिव टैक्सेशन की लिमिट को 2 करोड़ से बढाकर 3 करोड़ किया गया है एवं प्रोफेशनल्स के लिए लिमिट को 50 लाख से बढाकर 75 लाख किया गया है स्टार्टअप के लिए छूट को 1 साल के लिए और बढ़ाया गया है आयकर में वित्तीय वर्ष 2009-10 तक 25000 रुपए तक के लंबित मामलों को वापस लिया जाएगा एवं 2010-11 से 2014-15 तक 10000 रुपए तक के लंबित मामलों को वापस लिया जाएगा।
ये भी पढ़िए………….
रामानुजगंज में मितानिनों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, बीएमओ डॉ हेमंत दीक्षित रहे मौजूद