गिरिडीह। डुमरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर टोल प्लाजा के निकट मछली से लदी पिकअप पलट गई। जिसके बाद लोगों में मछली लूटने की होड़ मच गई। कोई थैला तो महिलाएं आंचल में भरकर मछली ले जाते दिखीं।
घटना शुक्रवार सुबह छह बजे की है। पिकअप बंगाल से मछली लेकर बिहार जा रही थी, तभी वह टोल प्लाजा के पास पलट गई। वाहन पर 10 क्विंटल मछलियां लदी थीं। वैन पलटने के साथ ही सड़क पर मछलियां बिखर गई, जिसमें लगभग दो क्विंटल मछलियां राहगीरों ने लूट ली।
लोग अपनी थैलियां भर-भरकर मछली लेकर जा रहे थे। कुछ महिलाएं अपनी आंचल में मछलियाें काे बांधकर अपने-अपने घर ले जाती दिखीं। वहीं कुछ ग्रामीण अपने-अपने घर से बड़े-बड़े पैकेट लाकर मछलियां ले गए। जब तक स्थानीय थाना की पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और वह घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सारी मछलियां लेकर ग्रामीण चंपत हो गए। जबकि शेष मछलियों को समेटकर डुमरी थाने की पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
पिकअप में वाहन चालक सहित तीन लोग सवार थे पर हादसे में किसी को चोटें नहीं आईं। वहीं, पिकअप चालक का आरोप है कि मछली और वाहन छोड़ने के लिए पुलिस ने चालक से रुपये की मांग की। चालक ने ईमेल से गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। चालक ने डुमरी थाना प्रभारी पर थाना परिसर से मछली गायब कराने और वाहन छोड़ने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
ट्रक से बचने के क्रम में पलटी पिकअप
इस संबंध में वाहन चालक बिहार स्थित मोतीहारी के हरसिद्ध निवासी जितेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कहा कि वह 26 जनवरी को वाहन पर बंगाल से 10 क्विंटल 36 किलो मछली लादकर कर मोतीहारी जा रहा था। 27 जनवरी की सुबह जब वह कुलगो टोल प्लाजा से पार कर रहा था तो एक ट्रक से बचने के क्रम में उसका पिकअप वाहन पलट गया। जिस वजह से गाड़ी पर लदी सारी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। इसमें लगभग दो क्विंटल मछली मौके पर ही ग्रामीणों ने लूट ली ।
ये भी पढ़िए….
मां के निधन से टूटी राखी सावंत फूट-फूटकर रोईं, एक्ट्रेस की हालत देख पसीज गया लोगों का दिल