धनबाद : धनबाद के जाने माने हॉस्पिटल हाजरा क्लिनिक में देर रात भीषण आग लगने से हॉस्पिटल के डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक घायल है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटो बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घटना को लेकर बताया जाता है की बैंक मोड़ थाना के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में स्थित शहर के जानेमाने हाजरा क्लिनिक एवं हॉस्पिटल में देर रात अचानक आग लग गई। इस भयावह आग और उसके धुएं की चपेट में आने से डॉ विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा मेड तारा देवी, डॉक्टर का एक भांजा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति आग से झुलस कर घायल बताया जा रहा है। जैसे ही घटना की सूचना पर मिली मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची।लेकिन तबतक सबकुछ खत्म हो चुका था। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग ने कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया, लेकिन जबतक दमकल विभाग आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपति समेत यहाँ मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
बताया जाता है कि हॉस्पिटल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास भी था। अस्पताल और आवास के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है। जिससे हॉस्पिटल और आवास तक आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।अंदाजा लगाया जा रहा है की आग इसी कॉरिडोर में लगी जो डॉक्टर दंपति के आवास तक फैल गया। आग के कारण यहाँ काफी धुंआ उठने लगा और इसी धुंआ से दम घुटकर सभी की मौत हो गई। बताया यह जा रहा है की कॉरिडोर से हॉस्पिटल में प्रवेश करने वाला रास्ता बंद था। वहा का दरवाजा बंद था।
अचानक जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद पता चला कि हॉस्पिटल के दूसरे तल्ले में आग लगी है। जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के स्टोर में आग लगने के कारण ही आग चारों ओर फैल गई। इसके बाद हॉस्पिटल में स्थित उनके आवास पर दूसरे संबंधी के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी इस आग से मौत हुई है। वहीं इस हादसे के दौरान यहाँ अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़िए….