कोडरमा, अरुण सूद। कोडरमा बाघीटांड स्थित परिसदन में कोडरमा विधायक द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान धीरज साहू के ठिकानों से बरामद असीमित रुपए के खिलाफ जम कर बरसी। उन्होंने प्रेस वार्ता में अखबारों में छपी खबरों को दिखाते हुए बताया कि यूपीए गठबंधन सरकार में रोज भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े धमाके हो रहे हैं। कांग्रेस गठबंधन में हमेशा से करप्शन से नाता रहा है। आयकर विभाग का आज तक का संभवतः सबसे बड़ा काला धन बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कांग्रेस राज्यसभा सांसद सह शराब कारोबारी धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 300 सौ करोड़ से अधिक रूपए की बरामदगी पूर्ण रूप से सरकार के मिलीभगत को दर्शाता है, इसमें झारखंड, छत्तीसगढ, बंगाल, बिहार और ओड़िसा के उच्च भ्रष्टाचारियों की भी संलिप्ता लग रही है। विधायक ने इस पूरे प्रकरण को ईडी को हस्तांतरित करने की मांग की। उन्होंने कहा ईडी के द्वारा गहनता से पूरे जांच करने से और भी कई बड़े नामी गिरामी नेताओं की सूची तैयार हो जायेगी। उन्होंने बताया कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व या इनके सांसद विधायक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
भ्रष्टाचार इतनी की नोट गिनने की मशीन भी खराब हो जा रही है और कांग्रेस उलट जांच एजेंसी पर ही उंगली उठाती है, अब तो मामला सबके सामने आ गया है जिससे उनके पार्टी अभी मौन में है। विधायक ने कहा गांधी परिवार के पास सिर्फ आलू से सोना बनाने की मशीन नही बल्कि गोबर,शराब,पत्थर,कोयला,जमीन से भी सोना बनाने की मशीन अपने सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को भी दे चुके हैं। ऐसा लगता है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इतने बड़े पैमाने पर रुपए को इकट्ठा की जा रही थी। छत्तीसगढ सरकार महादेव एप के माध्यम से लगभग 500 करोड़ में फंसे हैं तो हेमंत सरकार पत्थर लीज में ईडी के जांच के घेरे में चल रहे हैं। धीरज साहू की सदस्यता समाप्त करने, इसपर प्राथमिकी दर्ज करने, इसकी ईडी से जांच करवाने तक हमारी आंदोलन जारी रहेगी । इसके लिए हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।
नीरा यादव ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों से पाई पाई वसूल कर के रहेंगे । प्रेस वार्ता में साथ में जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी,पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह, रवि मोदी, बिरेंद्र सिंह, अनूप जोशी, चंद्रशेखर जोशी, संजीव यादव,विजय यादव,दिनेश सिंह,मुकेश कुमार,प्रवीण पाण्डेय, राजकुमार यादव,चंदन सिंह,नरेंद्र सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए……..
कोडरमा में धूमधाम से मना प्रेम रावत का जन्मदिन, लगा श्रद्धालुओं का तांता