हजारीबाग। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर जनप्रतिनिधि सदैव आमजनमानस की मदद के लिए कुछ अनोखा करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में वह 14 दिसंबर को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएंगे। विवाह मंडप का स्थल होगा डीपीएस शंकरपुर का विशाल प्रांगण। वहां न सिर्फ वर-वधू एक-दूजे का दामन थाम जिंदगी के सफर को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि सुखद दांपत्य जीवन के आरंभिक चरण में उन्हें सदर विधायक की ओर से भरपूर सहयोग भी मिलेगा। एक तो शादी का बीड़ा भी सदर विधायक ने ही उठाया है, तो उनकी गृहस्थी की शुरूआत कराने की जिम्मेवारी भी ली है। उनका उद्देश्य है कि गरीब युवा गृहस्थी में उलझकर बेरोजगारी का दंश न झेलें, बल्कि रोजगार से जुड़कर नए जीवन का आरंभ उल्लास, खुशी और सुखमय तरीके से करें। इसी परिकल्पना के तहत उन्होंने इन नवदंपतियों को उपहार में टोटो समेत गृहस्थी से जुड़े कई सामान बतौर सौगात भेंट करेंगे। हजारीबाग सदर विधायक अपने क्षेत्र में इस अनोखे परोपकार के इकलौते ऐसे सूत्रधार हैं, जिन्होंने न सिर्फ गरीब युवक-युवतियों को परिणय सूत्र में बांधने की पहल की, बल्कि उनके रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी की।
इस संबंध में सदर विधायक कहते हैं कि उन्होंने पहली बार एक छोटी-सी शुरूआत की है। उनकी कोशिश होगी कि इस शुभ कार्य में वह साल-दर-साल भागीदार बनें।
राज्यपाल समेत कई गणमान्य को निमंत्रण
विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है। उनके अलावा अन्य कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। डीपीएस स्कूल मैदान में आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है। टेंट, पंडाल और मंडप बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
दूल्हा-दुल्हन को कई सामान देने की है योजना
सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी के कई सामान देने की योजना है। बेरोजगारों को टोटो भेंट करने या जो पूर्व से रोजगार से जुड़े हैं, उन्हें बाइक या फिर दुल्हन के नाम से एफडी भेंट करने के साथ सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान सहित कई उपहार भी देने की योजना है। इनमें टीवी, फ्रिज, अलमारी, कंबल, दो अटैची ट्रॉली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, वर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, पांच पीस साड़ी और पांच पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पैंट, दो चादर, कैसरोल आदि भी बतौर उपहार बेटी विदाई के वक्त बतौर उपहार दिए जाएंगे।
जनता के हर सुख-दु:ख में रहे हैं भागीदार
बतौर जनप्रतिनिधि हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल जनता के हर सुख-दु:ख में भागीदार बनकर खड़े रहना उनकी आदतों में शुमार है। कोरोना काल में इसकी बड़ी झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा पढ़ाई, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों के विकास में सदर विधायक सदैव लोगों का सहयोग करते रहे हैं।