रांची। मुख्यमंत्री मंगलवार को कांटा टोली चौक पहुंचे और फ्लाईओवर निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होना चाहिए। अधिकारी समय सीमा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि राज्य की राजधानी रांची में आवागमन की सुविधा सुलभ करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
सरकार के साथ समन्वय बनाकर बाधाएं दूर करे जुडको
लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का बनना आवश्यक है। निर्माण कार्य में यदि कोई बाधा आ रही है, तो निर्माता कंपनी तथा जुडको राज्य सरकार के साथ तत्काल समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाएं।
निर्माण के दौरान आम लोगों को असुविधा न हो, इसका जरूर ध्यान रखा जाए
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य के दौरान लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका भी अधिकारियों को पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे डायवर्सन रोड का निर्माण हो, ताकि वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने कांट्रेक्टर कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम से मुक्त कराने के लिए कांटाटोली और जहां-जहां जंक्शन की आवश्यकता हो, वहां बनाएं। साथ ही निर्माण में सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में बालू की कमी न हो, यह सुनिश्चित करें।
सीएम ने दिया आश्वासन… ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत को जमीन व घर देगी सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रांची में जमीन और घर देने का आश्वासन दिया है। यह भी कहा कि सरकार उनके बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाएगी। साथ ही सीएम ने नई खेल नीति के तहत स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड का लाभ भी मुंडा को दिलाने का निर्देश दिया।
सुजीत मुंडा मंगलवार को कांके रोड स्थित सीएम हाउस में हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे थे। सुजीत ने मुख्यमंत्री को बताया कि 4 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है। मुख्यमंत्री को दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा एवं उनकी पत्नी अनिता तिग्गा ने अपनी दयनीय स्थिति की जानकारी दी थी।