रांची (St. Xavier College)। संत जेवियर्स कॉलेज रांची पूर्वोत्तर भारत में बेस्ट कॉलेज बना है। इंडिया टुडे के वार्षिक रैंकिंग सर्वे 2024 कॉलेज ने ऊंची छलांग लगाते हुए नंबर वन कॉलेज चुना गया है। सर्वे के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में संत जेवियर्स कॉलेज रांची उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट कॉलेज की श्रेणियों स्थान पाया है। संकायवार आर्ट्स और कॉमर्स में भारत की पूर्वी क्षेत्रवार कॉलेजों में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं पूरे भारत के कॉलेज रैंकिंग में संत जेवियर्स ने कला संकाय में 34वां स्थान, विज्ञान संकाय में 74वां और वाणिज्य संकाय में 37वां स्थान प्राप्त किया है. प्रोफेशनल कोर्स बीबीए भी पूरे भारत में 32वां स्थान मिला है।
St. Xavier College: यहां के छात्र हर सेक्टर में अपना परचम लहराएं
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे व उप- प्राचार्य डॉ. रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बताया कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यहां के छात्र हर सेक्टर में अपना परचम लहराएं और कॉलेज का मान-सम्मान स्थापित करें। (St. Xavier College) यह उपलब्धि पूरे कॉलेज मैनेजमेंट, शिक्षक-शिक्षेत्तकर कर्मचारियों व विद्यार्थियों के प्रयास से संभव हो पाया है।
ये भी पढ़िए………….
Palamu road accident: सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग दंपति की मौत, सड़क जाम