बलरामपुर। जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बानापत्ति गांव में महिला मानमति सरूता (30 वर्ष) अपने घर से बाहर निकली हुई थी जब वह अपने घर लौटी तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.
मृतिका के ससुर हरदेव सरूता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहू जब बाहर से वापस घर आई तो वह खाट पर बैठी और बेहोश हो गई उसने बताया कि मुझे किसी जहरीले सांप ने काट लिया है जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. हमने मृतिका के शरीर में जब एक मुर्गी को टच कराया तो मुर्गी की भी मौत हो गई.
विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्पदंश से महिला की मौत होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची प्रथम दृष्टया यह सर्पदंश का मामला लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट पता चल पाएगा.
ये भी पढ़िए……