बलरामपुर। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 09 में संचालित आमंत्रण धर्मशाला के संचालकों की घोर लापरवाही के कारण बेजुबान गोवंश की असमय मौत हो रही है। आमंत्रण धर्मशाला में इन दिनों शादी-पार्टी का आयोजन हो रहा है वहां का बचा हुआ सड़ा-गला खाना खूले में फेंक दिया जा रहा है। आसपास के गोवंश सड़े गले अनाज को खाते हैं जिससे गायों की तबीयत खराब हो रही है और मौत भी हो रही है।
शनिवार की शाम आमंत्रण धर्मशाला के नजदीक सत्यम गुप्ता की गाय पहुंचीं और शादी समारोह का बचा फेंका हुआ सड़ा गला अनाज खा ली और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।
आमंत्रण धर्मशाला संचालकों की इतनी बड़ी लापरवाही का खामियाजा मवेशी मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत के सीएमओ नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदार लोग मुकदर्शक बनकर यह तमाशा देख रहे हैं लेकिन उनमें इतनी भी साहस नहीं कि वह आमंत्रण धर्मशाला के संचालकों को खुले स्थान पर सड़ा-गला अनाज फेंकने से रोक सकें।
इस मामले में सीएमओ प्रणव राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। नोटिस भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंचकर जांच भी किया जाएगा। उसके बाद स्थल की सफाई कर कचरे का उठाव भी नगर पंचायत के द्वारा करवा दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए…….