रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने को लेकर आक्रोशित एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला देर शाम फूंका।
एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर विपक्ष का दमन हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। जिस प्रदेश में गैर भाजपा सरकार है वहां के नेताओं को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है। विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिस प्रकार से राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई हुई उससे पूरे देश में आक्रोश है।
बेरोजगारी महंगाई सहित अडानी के मुद्दे पर ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का कृत्य हो रहा है। इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं और करते रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा NSUI कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी की गई जिसके विरोध में NSUI राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह सड़क पर बैठ कर विरोध करने के उपरांत साथियों के साथ नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
इस दौरान आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष नीरज गुप्ता , दीपक कश्यप , जिला उपाध्यक्ष NSUI तौकीर रजा, दीपक कश्यप, मिठू सोनी , शुभम दास , प्रकाश , आशीष कुशवाहा, हरवंश यादव , शशांक अग्रवाल , बंटी कश्यप , अप्पू सिंह , गौतम गुप्ता , हर्ष कश्यप , अंश अग्रवाल, बी. डी. शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए….
Koderma: रामनवमी और माहे रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
