कोडरमा, अरुण सूद। रामनवमी एवं रमजान को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने को लेकर आज बिरसा सांस्कृतिक भवन में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, अखाड़ा के अध्यक्ष एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से प्रखण्ड स्तर/ थाना क्षेत्र पर किए गए शांति समिति कि बैठक की जानकारी ली गई। प्रखण्डवार अखाड़ों और संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी ली गई। मौके पर शांति समिति के सम्मानित सदस्यों एवं विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष ने बारी बारी से अपने क्षेत्रों से त्योहार से सम्बंधित समस्याओं एवं सुझाव को उपायुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रखण्डो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देेशित किया गया कि अपने-अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सभी धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ त्योहार मनायेंगे।
शांति समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने का अपील किये और कहा कि सभी लोगों कि जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार सम्पन्न हो। भाईचारे के साथ त्योहार मनायें और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें। प्रशासन विधि व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण रामनवमी सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। प्रशासन के लिए सभी लोग एक समान है। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट से बचे। साथ ही कहा कि सभी जुलूस में लाउडस्पीकर के एक पास एक लीडर जरूर रखें और ये उसकी जिम्मेदारी होगी कि लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्ण तरीके से मनाएं। सोशल मीडिया का मोनिटरिंग किया जा रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि रूट वेरीफिकेशन के समय बिजली के तार पर ध्यान रखेंगे अगर कहीं पर विद्युत का तार लटकता हुआ पाया जाय तो उसे विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएंगे। वहीं सभी अखाड़ा के अध्यक्षों एवं सदस्यों को कहा गया कि सभी अपने अपने जुलूस निर्धारित रूट एवं समय पर ही निकालेंगे।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी समेत सभी अखाड़ों के अध्यक्ष एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य के साथ-साथ जनता के प्रतिनिधि उपस्थित थे।