लरामपुर, अनिल गुप्ता: बलरामपुर जिले के हजारों की संख्या में संत समाज गहीरा गुरु के अनुयायीयो ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को ज्ञापन सौंपते हुए बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए निलंबित करने की मांग की है.
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज सुधारक एवं सनातन धर्म संत समाज के आराध्य परम पूज्य गहिरा गुरु महाराज के पुत्र गेंद बिहारी सिंह को बगीचा थाना अंतर्गत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं उनके सुरक्षा गार्ड के द्वारा निर्दयतापूर्वक अकारण मारपीट किए जाने को लेकर संपूर्ण सनातन धर्म और संत समाज आक्रोशित है. और उग्र आंदोलन के लिए तैयार है. इस मामले को लेकर रविवार को बलरामपुर जिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच समस्त सनातन धर्म एवं संत समाज के लोगों ने सामरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीकोट आश्रम से हजारों की संख्या में गहिरा गुरु के अनुयायियों ने लिखित ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंबिकापुर के नाम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.

अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
हमारे रिपोर्टर अनिल गुप्त से बात करते हुए कुसमी जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ने कहा कि, हमारे चाचा गेंद बिहारी सिंह को बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर एवं उनके सुरक्षा गार्डों के द्वारा निर्दयतापूर्वक मारपीट किया गया है. जिसको लेकर आज हम लोगों ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ज्ञापन सौंपे है. और एसडीओपी बगीचा को निलंबित करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग किए है. अगर एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह ठाकुर के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है तो, हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
वही हमारे रिपोर्ट के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक से सनातन धर्म संत समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में जानकारी ली गई तो, उन्होंने कहा कि संत गहिरा गुरु के अनुयायियों ने एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह ठाकुर के विरुद्ध लिखित ज्ञापन सौंपा है. जिसको उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा. अब देखने वाली बात यह है कि क्या छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज सुधारक सनातन धर्म संत समाज के आराध्य गहिरा गुरु महाराज के पुत्र पर हुए बर्बरतापूर्वक मारपीट पर कोई कार्रवाई हो पाती भी है या नहीं.
ये भी पढ़िए….