बलरामपुर, अनिल गुप्ता: रामानुजगंज सीएचसी राजपुर में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एड्स काउंसलर के पद पर पदस्थ रहे ग्राम चाकी के अनूप गुप्ता के आकस्मिक निधन के पश्चात परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी. जिसके मद्देनजर एड्स नियंत्रण संविदा कर्मचारियों के द्वारा अनूप गुप्ता की पत्नी को संघ की ओर से 1 लाख 16 हजार रुपय का चेक प्रदान किया वही शासन से उनकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की.
गौरतलब है कि एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एड्स काउंसलर के पद पर राजपुर सीएचसी में पदस्थ रहे अनूप गुप्ता की मृत्यु 3 फरवरी 2023 को हुई थी जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी. इसे देखते हुए एड्स नियंत्रण संविदा कर्मचारियों के अध्यक्ष संजय तिवारी के पहल पर सहायता राशि इकट्ठा करके रविवार को उनकी पत्नी को 1 लाख 16 हजार रुपय का चेक प्रदान किया गया वहीं अनुकंपा नियुक्ति मांग शासन से की गई. चेक प्रदान करने के दौरान सुशील तिवारी, विकास भगत, सीता भगत शेखू अहमद उपस्थित रहे.
ये भी पढ़िए…..