दुमका। चितरंजन रेल इंजन कारखाना प्रशासन की ओर से इन दिनों चिरेका व सीमावर्ती झारखंड के मिहिजाम से सटे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसका विरोध राजद जिला के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब को परेशान करने का रेलवे का जो चल रहा इस अभियान का हम विरोध करते है। आगे उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से इस तरह लोगों को बेघर करना निंदनीय है। राजद एक गरीब लोगों का पार्टी है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय इन दिनों हिंदी भाषियों को टारगेट कर चिरेका से अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ अभियान जो चला रहे है उसे अविलंब बंद कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कई जगह रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण है पर रेलवे प्रशासन इस प्रकार ठंड के मौसम में गरीब एवं हिंदी भाषियों को टारगेट कर यहां से हटाया जा रहा है इतनी संख्या में लोगों को बेघर करना अनुचित है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अविलंब मानवता के नाते इस ओर कार्य को बंद कर देना चाहिए मौके पर सैकड़ों की तादाद में राजद कार्यकर्ताओं ने भी आवाज बुलंद किया।
Trending
- राष्ट्रीय मंच पर झारखंड का परचम लहराया, अंडर 14 फुटबॉल टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन, पंजाब को रोमांचक टाईब्रेकर में हराया
- पंडरा के तीन दुकानों में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
- भारत-रूस के बीच 7 क्षेत्रों में कई समझौते, टूरिस्ट सुविधाओं और सहयोग के रोडमैप पर बनी सहमति
- इंडिगो उड़ान सेवाओं में बाधा के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े
- रांची में जेवर दुकान खुलते ही गहनों से भरा बैग ले उड़े अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
- झारखंड शराब घोटाला मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित कुमार से एसीबी कार्यालय में पूछताछ
- जहरीली गैस के रिसाव से दो महिलाओं की मौत के बाद जागा प्रशासन, प्रभावित क्षेत्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
- मदीना से हैदराबाद जा रही फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी वाला मिला ईमेल

