हजारीबाग। हजारीबाग शहर के स्थानीय पैगोडा चौक में मुख्य मार्ग में अक्षय पेट्रोल पंप के सामने ऑर्किड हेल्थप्लस मेडिकल सेंटर की शाखा का उद्घाटन किया गया। मेडिकल का उद्घाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा किया गया। मौके पर संचालक ऋषि अजमेरा एवं श्वेता अजमेरा ने बताया कि ऑर्किड मीडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड रांची एवं अक्षोय सेल्स हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में यह फामेर्सी सेंटर को खोला जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रशिक्षित और अनुभवी लोगों के द्वारा इसका संचालन किया जायेगा। इस तरह का सेंटर हजारीबाग शहर में पहलीबार खुला है। आर्किंड हेल्थ प्लस सेंटर एक ही छत के नीचे सभी सुविधाओं के साथ संयुक्त सेंटर है। यहां ओपीडी चेंबर डायग्नोसिस सेंटर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं फामेर्सी की सुविधा उपलब्ध है। इस सेंटर में बहुत ही किफायती दरों में सभी तरह की टेस्ट, दवाई एवं अन्य सभी प्रकार की चिकित्सा से संबंधित सारी सुविधाएं मिलेगी। वहीं संचालक राजकुमार जैन, ऋषि, श्वेता, संजय व कुणाल अजमेरा ने इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत कर धन्यवाद किया।
शुभारंभ के मौके पर ऑर्किड हॉस्पिटल रांची के निदेशक राजकुमार अग्रवाल, सिद्धांत जैन, अनंत जैन, आकाश अड्किया अन्य चिकित्सक, अक्षय सेल्स के मालिक राजकुमार जैन, प्रतीक गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति में भाग चंद जैन, प्रताप जैन, सुरेश विनायका, बंजरग अग्रवाल, पवन अजमेरा, चन्द्र प्रकाश जैन, विजय लुहाड़िया, आन्नद देव,भैया अभिमन्यु, टोनी जैन, धर्म काला, सुमेर सेठी, चन्दु जैन, सतीश होरा, अशोक होरा, जवाहार सिंह, नरेश अग्रवाल, पिंटू छाबड़ा, राजू छाबड़ा, टूईया अजमेरा, आशा विनायका, संतोष अजमेरा व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संचालक राजकुमार जैन, मंजू अजमेरा, ऋषि, श्वेता, संजय, मंजूला, रश्मि, कुणाल अजमेरा, अक्षय अजमेरा सपरिवार मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…
भाजपा का 44वां स्थापना दिवस आज, बूथ के कार्यकर्ताओं ने फहराया झंडा