कोडरमा, अरुण सूद। जिला प्रशासन कोडरमा व इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से पिपराडीह रेलवे स्टेशन में 230वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में ग्रामीण आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा रहे हैं। दिनांक 05/04/2023 को आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रम में मरीजों ने अपना हैल्थ चेकअप करायें। 05/04/2023 को कुल 625 मरीजों का निबंधन कराया गया था, जिसमें 602 मरीज ने आंख की समस्या से निबंधन करायें और 23 स्त्री रोग से संबंधित मामले थे। आंख से संबंधित 262 मरीजों के बीच चश्मा का वितरण किया गया। 608 मरीजों का शुगर और बी.पी की जांच की गई। साथ ही आंख की समस्या से संबंधित ईलाज करवाने आये मरीजों में 74 मरीजों का मोतियाबिंद की समस्या से पहचान की गई। जिसमें से 39 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजों स्वास्थ्य है, और चिकित्सकों व नर्सों की निगरानी में देखभाल की जा रही है।
बता दें कि आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी दिनांक 05 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक, कान की जांच और कान की सर्जरी दिनांक 12 अप्रैल से दिनांक 16 अप्रैल 2023 तक, मुड़े हुए पैर का परिक्षण एवं सर्जरी दिनांक 18 अप्रैल से दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक, स्तन औऱ ग्रीवा कैंसर जागरुकता एवं परिक्षण दिनांक 05 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक, दांत की जांच एवं उपचार दिनांक 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक औऱ बी.पी व शुगर की जांच दिनांक 5 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा। उपरोक्त स्वास्थ्य जांच हेतु ओ.पी.डी का समय पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक निर्धारित है। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नं. 9820303974 पर संपर्क किया जा सकता है।
शुभारंभ के मौके पर ऑर्किड हॉस्पिटल रांची के निदेशक राजकुमार अग्रवाल, सिद्धांत जैन, अनंत जैन आकाश अड्किया, अन्य चिकित्सक, अक्षय सेल्स के मालिक राजकुमार जैन, प्रतीक गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…
Hazaribagh: आर्किड हेल्थप्लस मेडिकल का विधायक मनीष जायसवाल ने किया उद्घाटन