हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता: जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) लेडीज विंग हजारीबाग की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया. चिल्ली वनीला सभागार में होने वाले जैन भवन बड़ा बाजार में दो दिवसीय फैशन शो विशेष प्रदर्शनी का भव्य आयोजन 30 व 1 जुलाई को किया जाएगा. सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार महामंत्र से हुई. इस भव्य आयोजन में सभी को निमंत्रण मीडिया प्रचार प्रसार के माध्यम से किया गया है. इस आयोजन में विभिन्न परिधानों, फैशन, ज्वेलरी, गेम्स, फन फूड स्टॉल, लाइफस्टाइल इत्यादि का प्रदर्शनी कुल 33 स्टॉल होंगी.
जीतो की अध्यक्षा दीपिका जैन अजमेरा व सचिव अंतिमा पाटनी व पूरी टीम ने कहा कि हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि यह एग्जीबिशन प्रदर्शनी बहुत अद्भुत एवं सुनहरा हो. इस दो दिवसीय प्रदर्शनी मेले में सभी वर्गों के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम भी रखे गए हैं. सभी इस का लुफ्त उठा सकेंगे. महिला उद्यमियों के द्वारा तरह-तरह के उचित दाम पर स्टाल व खाने-पीने की भी बहुत सारे उत्पाद उचित मूल्य पर मिलेंगे. लेडीज विग की वरिष्ठ सदस्या शिल्पी अजमेरा ने बताया कि इस स्टॉल को लगाने के लिए लोग जमशेदपुर रांची, रामगढ़, कोलकाता एवं अन्य स्थानों से आ रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को इस एग्जीबिशन की स्थिति और सूचना से जागरूक करने के लिए प्रेस की उपस्थिति बहुत फायदेमंद साबित होगी. सभी को तहे दिल से उन्होंने धन्यवाद दिया.
प्रायोजक समृद्धि इंफ्रा वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के सौरभ जैन पाटोदी, आर के मार्बल के टोनी जैन छाबड़ा, विजय जैन लुहाडिया व डॉ आकाश हांडा ने अपने बातों को रखा और लेडीज विंग को बहुत-बहुत बधाई दिया. लेडीज विंग की शिल्पी जैन ने पावर प्रायोजक प्रीति हर्ष अजमेरा, फैशन प्वाइंट के राजेश सुभम जैन, डॉल्फिन रिसोर्ट के विकास कुमार, पीसेज ऑफ सेंसेशन की सुरभि जैन व सभी प्रायोजक को बहुत-बहुत उनके सहयोग व उदारता के लिए धन्यवाद दिया.
इस प्रेस वार्ता में जीतो लेडीस विंग की अध्यक्षा दीपिका जैन अजमेरा, सचिव अंतिमा पाटनी ने अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रही व जानकारी दी. इस आयोजन की संयोजिका श्वेता बड़जात्या व रश्मि अजमेरा है. संयोजिका ने कहा कि पूरी टीम की सहयोग से यह दो दिवसीय उड़ान फैशन एग्जिबिशन शो सभी के प्रयास से बहुत अद्भुत व हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक होगा. कोषाध्यक्ष रजनी जैन विनायका ने कहा कि हमारे स्पॉन्सरों को धन्यवाद जिन्होंने हमें अपना विश्वास दिया. अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई.
ये भी पढ़िए…