रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: चुनावी साल में लगातार हड़ताल का दौर जारी है। हाल ही में पटवारियों की हड़ताल खत्म हुई है। इसके बाद अब छग कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल का बिगुल फूंका है। इसके तहत 7 जुलाई को संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने सरकारी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं 1 अगस्त से अनिश्चितचकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी है।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सतीष ब्यौहारे ने बताया कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य के अलग-अलग संगठन, फेडरेशन ने एक साथ मिलाकर कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा का गठन किया है। जिसकी बैठक बीते दिनों रायपुर में हुई। बैठक के बाद अपनी मांगों को लेकर 7 जुलाइ को पूरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों को बंद कर प्रदर्शन की तैयारी की गई है। इसके बाद 1 अगस्त से संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी संगठन के कर्मचारी, अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
ब्यौहारे ने बताया कि संयुक्त मोर्चा की मांगों में सातवे वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता, केंद्र के समान देय तिथि से महँगाई भत्ता,पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक करने,जन घोषणा पत्र अनुसार चार स्तरीय वेतनमान सहित अनियमित, दैनिक वेतन भोगी अन्य कर्मचारियों का नियमितीकरण, राज्य में लागू किए गए पुरानी पेंशन योजना में पेंशन पात्रता के लिए शिक्षकों की सेवा गिनती नियुक्ति तिथि से किए जाने सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं।
ये भी पढ़िए….
Hazaribag: उड़ान अ टू डे फैशन एग्जीबिशन जीतो का दो दिवसीय शो का होगा आयोजन