बलरामपुर। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूर पर स्थित ग्राम पंचायत कृष्णनगर में एक पेड़ से अनवरत पानी टपक रहा है। पेड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीण लोग इसे दैविक कृपा मान रहें है। लोगों का कहना है कि पेड़ से गिर रहे पानी को शरीर में छींटते ही चर्म रोग जैसी बीमारियां ठीक हो जाती है।
दरअसल बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत कृष्णनगर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के एक पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है। यह पेड़ काफी समय से लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। कई लोग इस रहस्यमयी पेड़ का दर्शन करने आ रहें है। पेड़ के नीचे खड़े होने पर बारिश होने की अनुभूति होती है। ग्रामीणों की भाषा में इस चमत्कारी पेड़ का नाम ‘सीधा पेड़’ है। सीधा पेड़ की पत्तियों से निरंतर पानी गिरने के कारण पेड़ के नीचे की जमीन ठीक ऐसे भीग गई है, जैसे वहां मूसलाधार बरसात हुई हो।
बीते 5 दिनों से नहीं हुई बारिश: आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कृष्णनगर में बीते 5 दिनों से बारिश नहीं हुई है। लेकिन फिर भी पेड़ से लगातार पानी टपकना अपने आप में रहस्य का विषय बन गया है। आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि श्रावण शुरू होने से पहले भगवान शिव की कृपा हुई है। लगभग एक हफ्तें से इस पेड़ से पानी टपकने का क्रम चल रहा है, जो कौतूहल का विषय बना हुआ है।
लोग इसे दैवीय चमत्कार की संज्ञा दे रहें है। दलील दी गई कि बीते 5 दिनों से सूखा पड़ा है, उमस भरी गर्मी से लोग सांसत में हैं, तब पेड़ से लगातार टपक रहा पानी और वहां की शीतलता कुदरत की अनूठी लीला ही है। दैविक कृपा मानकर लोग पानी को चर्म रोग का इलाज भी बता रहें है।
इस मामले गांव के ग्रामीण ने ऑफबीट न्यूज से वार्ता के दौरान बताया कि, हमारे गांव में अजीबों गरीब घटना हो रही है। इस पेड़ से बूंद-बूंदकर पानी टपक रहा है। देहाती भाषा में इसे सीधा पेड़ कहते है। लोग श्रद्धा से इसे जोड़ रहें है। पानी को आंख और हाथ में छींटकर ईश्वरीय चमत्कार कह रहें है। लगभग एक हफ्ते से बिना बरसात के पेड़ से पानी टपक रहा है। – मंटू व्यापारी, ग्रामीण।
मेरे गांव में पिछले कई दिनों इस सीधा पेड़ से पानी टपक रहा हैं। कई लोगों का मानना है कि ईश्वरीय चमत्कार के कारण पानी टपक रहा है। 4-5 दिन से बारिश नहीं होने के बाद भी पेड़ से पानी टपक रहा है। हमारे बंगाली समाज में 17 से ही श्रावण चालू हो गया है। भगवान शिव की कृपा लोग मान रहें है। -असीम राय, निवासी।
पेड़ के बगल में ही मेरा घर है। मेरा उम्र 60 साल हो गया है। आज तक ऐसा दृश्य पानी गिरते हुए हम नहीं देखे है। यहां पर बहुत पानी गिरता है। लगभग 1 हफ्ते से इस पेड़ में से पानी गिर रहा हैं। पानी क्यू गिर रहा है, इसका कारण मुझे नहीं पता है। -प्राणकृष्ण हलदार, निवासी।
जानिए साइंटिफिक रिजन: कई पेड़ों की पत्तियों से टपकता है पानी : डा. विकास कुमार
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग पीजी बाटनी के प्राध्यापक डा.विकास कुमार ने बताया कि पेड़ों की पत्तियों से पानी टपकता है। हजारीबाग संत कोलंबा कालेज कैंपस में भी एक ऐसा पेड़ है। दरअसल अधिकांश पौधो में एबजोर्ब किया गया पानी प्रकाश संश्लेषण में खत्म हो जाता है। लेकिन पौधों में ज्यादा पानी एबजोर्ब करने की क्षमता नहीं होती है। कुछ पानी तो प्रकाश संश्लेषण में खत्म हो जाता है, जो बचता है, वह पत्तियों के रंध्र यानी छिद्र के माध्यम से निकलता रहता है।
ये भी पढ़िए……………