हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग का सदर प्रखंड के तरबा-खरबा स्थित आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के साथ शनिवार को एमओयू हुआ। मौके पर डॉ. मुनीष गोविंद, कुलसचिव, आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग, डॉ. एसआर रथ, आईक्यूएसी निदेशक सह डीन एडमिन, डॉ. बिनोद कुमार, वोकेशनल निदेशक, मोहम्मद शमीम अहमद, पीआरओ के अलावा गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार यादव, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ. बसुंधरा कुमारी और आईक्यूएसी कोर टीम के सदस्य एवं सहायक प्राध्यापक संदीप कुमार सिन्हा मौजूद थे। दोनों शिक्षण संस्थानों का एक-दूसरे के साथ एमओयू होने पर उनमें आपसी सहभागिता बढ़ेगी।
आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. मुनीष गोविंद और गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि दोनों संस्थान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सेमिनार, सिम्पोजियम और वर्कशॉप में एक-दूसरे के सहभागी बनेंगे। वहीं खेल-कूद, पुस्तक प्रकाशन, जर्नल के सम्पादन, स्टूडेंट्स-फैकल्टी आदान-प्रदान, मूल्यवर्धित कोर्स आदि कर पाएंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में एक-दूसरे की साझेदारी होगी।
इस प्रकार हर क्षेत्र में दोनों संस्थानों के संबंध प्रगाढ़ होंगे। इसका लाभ दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को मिल पाएगा। इन्हें करियर के लिहाज से भी आगे बढ़ने और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का बेहतर मौका मिल पाएगा। सभी का एक-दूसरे से इंटरेक्शन बढ़ेगा और कुछ नए पहलू और विचार भी उभरकर सामने आएंगे। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपने-अपने संस्थानों में लागू करने में भी भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य शिक्षाविदों का आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को बुके देकर स्वागत किया गया।