रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: जिले के सबसे पुराने कन्या विद्यालयों एवं रामचंद्रपुर विकासखंड के सबसे अधिक दर्ज संख्या वाले कन्या विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, किस्मत नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अमरेश सिंह, मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, पार्षद अशोक जायसवाल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कक्षा नवमी की नवप्रवेशी छात्राओं को किताब का सेट प्रदान किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने विद्यालय को साउंड सिस्टम देने की घोषणा की.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसके बाद छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. शाला प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहां कि बेटियां पढ़ती है तो दो घरों को सवारती है. आप खूब मन लगाकर पढ़े एवं अपना भविष्य गढ़े व अपने मां-बाप का भी नाम रोशन करें.
किस्मत नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अमरेश सिंह ने कहा कि यहां उपस्थित छात्राओं में बहुत से छात्राओं के मां-बाप होंगे जिन्होंने पढ़ाई नहीं कर पाय होंगे, परंतु कठिन परिस्थिति में भी आपको पढ़ा रहे है. आप सब लक्ष्य निर्धारित कर खूब मन लगाकर पढ़ाई करिए. शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं पार्षद अशोक जयसवाल ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी छात्राओं को बधाई देते हुए पिछले सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्राओं को बेहतर परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का भी धन्यवाद किया.

इस दौरान शाला प्रबंध समिति की सदस्य रूपवंती, जयसवाल, व्याख्याता आनंद पाठक, नयन केसरी रूबी गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अरुण बर्मन एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य बागर साय ने किया.
