रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के धमनी वन परीक्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी 854 पीपरपान में वन भूमि पर कब्जा के लिए लंबे समय से पेड़ों की कटाई किए जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. वही बुधवार को वन भूमि पर जुताई किए जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तत्काल वन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही रेंजर राम नारायण राम वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही.
ग्राम पीपरपान के ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कक्ष क्रमांक 854 में लंबे समय से प्लांटेशन एरिया में पेड़-पौधों की कटाई वन भूमि में कब्जे के लिए की जा रही थी. वहीं बीते दिनों वन भूमि पर जुताई भी किया जाने लगा. जिसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर राम नारायण राम के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंचे.
रेंजर राम नारायण राम ने बताया कि वन भूमी में करीब 1 एकड़ में जुताई की गई थी. ग्रामीणों को जुताई करने से मना किया गया. वहीं जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 एकड़ वन भूमि पर अवैध कटाई वन भूमि पर कब्जा करने के लिए लंबे समय से स्थानीय लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई वन विभाग को करने की जरूरत है, ताकि वन भूमि पर अवैध कब्जा न हो सके एवं वनों की अंधाधुंध कटाई रुक सके.

ये भी पढ़िए…..
रामानुजगंज सब्जी मंडी में चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
