कोडरमा, अरुण सूद। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत नियमित रूप से भ्रमण करते रहेंगे।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या दिक्कतें होने पर तुरंत पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। डीसी मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से बचें। किन्हीं के द्वारा अफवाह या भ्रांतियां फैलाई जा रही हो तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।
इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु समेत पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए……………
ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजा, रिमांड पर फैसला शुक्रवार को