कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में अब ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस पर है। इसकी वजह से रात को सोते समय ठंड लगने लगी है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी ठंड की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी ठंड की शुरुआत हो चुकी है।
ये भी पढ़िए……
विश्व कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं बाबर आजम