बलरामपुर, अनिल गुप्ता। खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. बलरामपुर जिले में खेल कूद को बढ़ावा देने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम खेल समिति का गठन कर युवाओं को खेल कूद एक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम स्तरीय खेल को बढ़ावा देने तथा पुलिस एवं आम जनता के मध्य संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक साथ 300 से अधिक ग्राम पंचायतों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है।जिसके तहत ग्राम खेल समिति के खिलाड़ियों को खेलकूद सामग्री वितरित की गई।
बलरामपुर में ग्राम खेल समिति का हुआ गठन
बलरामपुर जिले में खेल प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस और आमजनों के बीच मजबूत बनाने और शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लोगो को बड़े स्तर पर जागरूक करने के लिए ग्राम खेल समिति का गठन किया गया गया है. जिला बलरामपुर के 300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त के मौके पर एक साथ सभी टीमों का वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया जाने का लक्ष्य रखा गया. रामानुजगंज अनुविभाग में आने वाले सभी गांवों की वॉलीबॉल टीमों को खेल सामग्री वितरण किया गया.
300 से ज्यादा पंचायतों में होंगे खेल-कूद आयोजन
बलरामपुर जिले में 15 अगस्त के मौके पर एक साथ एक ही समय पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 300 ग्राम पंचायतों में आयोजन होगा जो देश व प्रदेश के लिए एक रिकॉर्ड होगा तो इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों खिलाड़ियों के लिए गर्व का विषय होगा और बलरामपुर जिला वासियों को आपके बेहतर प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस करेंगे
खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. बलरामपुर जिले के 300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिससे युवाओं को सामुदायिक पुलिसिंग के साथ जोड़ा जा सके और युवाओं की रूचि खेल के प्रति बढ़े.
ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारना है लक्ष्य
बलरामपुर पुलिस उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव मदद व कोशिश करेगा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद करने के लिए प्रेरित करते हुए उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में सहयोग दी जाएगी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बलरामपुर जिले के 300 से ज्यादा गांवों में ग्राम खेल समिति का गठन किया जा रहा है और भविष्य में और अधिक ग्राम खेल समितियों को बढ़ाए जाने का लक्ष्य है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण प्रतिभा को उभारना और राज्य व देश के लिए समर्पित करना है.