अंबिकापुर: लम्बे समय से जमे अंबिकापुर जनपद पंचायत के सीईओ एस.एन. तिवारी के खिलाफ सत्ता पक्ष के अलावा ग्राम वाशी भी अब सड़क पर उतर आए हैं। लेकिन इस घोटाले बाज अधिकारी को हटाने को जेल भेजने के बजाय उच्च अधिकारियों का ऐसा संरक्षण प्राप्त कर लुंड्रा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार देकर मानो खुल्ला खुला लूटने को छूट दे दिया गया है।जिससे तंग आकर ग्रामवासियों एवं जिला कांग्रेश कमेटी के महामंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में 15 दिन पूर्व जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 15 दिवस के अंदर कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं करने पर पुनः भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली अम्बिकापुर थाने में रैली लेकर पहुंचे और सीईओ एस एन तिवारी के खिलाफ प्रमाणित दस्तावेज पेश कर धारा 420,467,468,409 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजने के मांग के साथ सभी थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।थाना कोतवाली में जांच हेतु आवेदन पत्र अभी भी लंबित है।
ये है भ्रष्टाचारी सीईओ का कारनामा
दोनों जनपदों में किस प्रकार प्रभार लेकर लूट रहा है जनपद सीईओ एस एन तिवारी। अम्बिकापुर जनपद पंचायत में वर्ष 2019,20 में अम्बिकापुर जनपद में स्वीकृत छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण योजना के तहत ग्राम केशव पुर में नरवा, घुरवा, बाड़ी गौठान योजना के नाम पर विधी विरुद्ध 19 ,44लाख रुपये आहरण कर गबन किया गया है।वही अम्बिकापुर जनपद में ही आईपी योजना के तहत बेनी पुर ग्राम रनपुर खुर्द में बाउंड्री वाल के नाम पर वर्ष2022,23 में 19.96 लाख रुपये विधि विरुद्ध आहरण किया गया है।वही इसी ग्राम में 19.93 लाख रुपये का भी सीसी सड़क निर्माण के नाम पर राशि गमन किया गया है। तकिया मजार अम्बिकापुर में भी पीएचई विभाग से पानी टंकी लागत15 लाख रुपये का तकनीक स्वीकृति लेकर स्वंय घटिया निर्माण कार्य कराकर तोड़ दिया गया।वही बड़ा घोटाला लुंड्रा जनपद पंचायत में केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई करोड़ो रूपये की राशि एपीआई योजना के तहत जो राशि बची थी उसे वापस करना थाना लेकिन राशि वापस ना कर कर नियम विरुद्ध करोडों रुपये आहरण कर घोटाला किया गया।इसके अलावा अन्य कोई योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार इस सीईओ के द्वारा किया गया है।उसके बावजूद कार्रवाई के बजाय दो जनपद पंचायत का सीईओ बना कर बैठाया गया है।ये हाल तो उच्च अधिकारियों का है।
मुख्यमंत्री से कांग्रेसी करेंगे शिकायत
सरगुजा जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले थे इस मामले को लेकर सरगुजा जिले के काग्रेसी कमेटी के महामंत्री राकेश सिंह एवं टीम के द्वारा जोर शोर से उठाने वाले थे लेकिन दौरा निरस्त हो जाने के कारण एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा रायपुर जाकर इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।
कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध करेंगे आंदोलन
इस सीईओ के खिलाफ अम्बिकापुर एवं लुंड्रा के जनपद के ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि इतना नराज हैं कि सरकार कांग्रेस की होते हुए भी सर पर चुनाव है उसके बाद भी पार्टी के नेताओं एवं ग्रामवासियों के साथ उग्र चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।इस बार आर पार के लड़ाई के मूड़ में इस भ्रष्टाचारी सीईओ के खिलाफ काग्रेस नेता भी है।
जांच उपरांत होगी कार्रवाई: रूपेश नारंग, थाना प्रभारी
इस संदर्भ में कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया है कि जनपद सीईओ एस.एन. तिवारी के विरुद्ध अपराध दर्ज करने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच उपरांत कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से राकेश सिंह महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा, धनमित सिंह छाबड़ा, तुलसी अग्रवाल, धीरज केसरी,जगदीश दुबे, संजय, रिसब, शहबाज अंसारी, सोम राय, पिर्यान्शु, योगेश, रानू, मो वाशिम सहित भारी संख्या में कार्यकता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए….