सूरजपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवगढ़ धाम जाने के लिए कांवरिया 14 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 5 बजे स्थानीय रेणुका नदी से जल भरकर सारे कांवरिया प्रसिद्ध धाम देवगढ़ के लिए रवाना होंगे. जिसका आयोजन मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार सूरजपुर द्वारा किया गया है, तथा श्रद्धालु कांवरियों के लिए रेणुका नदी में जलपान की व्यवस्था अनुप अग्रवाल, बसंत मिश्रा, अरुण गुप्ता और कुंजबिहारी गुप्ता एवं उनके ग्रुप के सौजन्य से कराया गया है.
वहीं लांची में नास्ते की व्यवस्था लालचंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल के द्वारा की गई है. श्री नवयुवक जाग्रति मंच के सौजन्य से बेलटेकरी चौक में जलपान की व्यवस्था की गई है. केतका में जलपान की व्यवस्था बैजनाथ अग्रवाल अवधेश के सौजन्य से, महगंई में भोजन की व्यवस्था विजय कुमार विष्णु प्रसाद अग्रवाल और दुर्गा प्रसाद पवन अग्रवाल के सौजन्य से, वहीं बरपारा में नास्ते की व्यवस्था रामेश्वर दास नरेश जिंदल (नवीन जिंदल) के द्वारा की गई है. वहीं देवगढ़ धाम में रात्रि को भोजन की व्यवस्था एवं बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़िए…..
Ambikapur: करोड़ों रुपए घोटाला करने वाले सीईओ के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी