रांची, विष्णु पांडेय: झारखंड समेत देश के विभिन्न प्रदेशों में ‘ऑफबीट न्यूज़’ घर-घर पहुंच रहा है. देश दुनिया की स्तरीय ख़बरों के सटीक विश्लेषण और लीक से हटकर ऑफबीट तेजी से पाठकों के बीच अपनी पैठ बना रही है. इसके बहुआयामी रचनाओं को काफी पसंद भी किया जा रहा है. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता की लिखी खबर गूगल पर वायरल हो गया. खबर का शीर्षक ‘किसानों की सहायता के लिए विधायक ने बैठाया प्रतिनिधि’ था. यह खबर 12 अप्रैल को लिखी गई थी. इसमें विधायक के नेक कार्यों के बारे में बताया गया था. इस खबर को पूरे राज्य के लोगों ने पढ़ा और अपना प्यार दिया. जिससे की अब छत्तीसगढ़ में भी ऑफबीट लोगों तक पहुंच रहा है.
आपको बताते चलें कि ‘ऑफबीट न्यूज’ काफी कम समय में ज्यादा पाठकों के बीच अपनी पैठ बनाया है. जिसका श्रेय आप सभी पाठकों को ही जाता है. खबरों को निष्पक्ष होकर लिखना और दबी हुई आवाजों को उठाना आप सभी पाठकों को पसंद आया. जिससे हम बहुत कम समय में ज्यादा लोगों के बीच पहुंच सके. आशा है कि आप सभी ऐसे ही प्यार दिखाते रहेंगे और हम जन के हित में लगातार बिना थके लिखते रहेंगे.
ये भी पढ़िए….
बेरोजगारी भत्ता को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में युवा मोर्चा