रामानुजगंज। भारतीय जनता युवा मोर्चा बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं ने नवीन कार्यकारिणी गठन के उपरांत भाजपा कार्यालय रामानुजगंज मे भाजयुमो विधानसभा प्रभारी विवेक जायसवाल मण्डल प्रभारी गौतम सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण केसरी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष बीडी लाल गुप्ता के उपस्थिति में प्रथम परिचयात्मक बैठक किया गया. इस बैठक में 25 अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता के मुद्दों को लेकर बलरामपुर रोजगार कार्यालय का घेराव किए जाने की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया.
प्रदेश कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए 36 वादों में एक महत्वपूर्ण घोषणा बेरोजगारी भत्ता का था. प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी वर्ष में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है परंतु इस बेरोजगारी भत्ता के पात्रता में इतना मापदंड लगाया गया है कि प्रदेश के अधिकतर युवा इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकार को युवा विरोधी बताते हुए सरकार को घेरने की तैयारी में है. जिसके तहत 25 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर द्वारा जिला स्तरीय रोजगार कार्यालय घेराव का कार्यक्रम किया जाना है. जिसे लेकर तैयारी जोरों पर चल रहा है.
इसी तारतम्य में शनिवार को भाजपा कार्यालय रामानुजगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल रामानुजगंज की बैठक आहूत की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी विवेक जायसवाल ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को मूर्ख बनाने का काम कर रही है. कांग्रेस अपनी चुनावी घोषणापत्र में प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये हर महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था परंतु सरकार के साढ़े चार साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.
वहीं दूसरी तरफ जब सामने चुनाव आ गया है तो पुनः युवाओं को ठगने का प्रयास कर रही है. वहीं आगे युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल के प्रभारी गौतम सिंह ने संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता हेतु कोई मापदंड तय नहीं किया था परंतु जब बेरोजगारी भत्ता देने की बारी आई तो तरह-तरह के मापदंड को अपनाकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को छलने का काम कर रही है. उन्होंने उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता के पात्रता के लिए 2 वर्ष पुराना पंजीयन होना आवश्यक है जबकि आप सभी को मालूम है कि 2 वर्ष पूर्व कोराना काल में सभी कार्यालय बंद थे ऐसे में सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता की पात्रता हेतु 2 वर्ष पूर्व का रोजगार कार्यालय पंजीयन की मांग करना युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लाभ से वंचित करने के लिए एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.
इस दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता ने भी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता एवम भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनोज यादव ने भी रोजगार कार्यालय के घेराव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. स्वागत उद्बोधन भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अशर्फी यादव एवम मंच संचालन महामंत्री विक्रम गुप्ता तथा आभार एवम कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा महामंत्री सिद्धान्त यादव के द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मण्डल उपाध्यक्ष संतोष यादव, मण्डल महामंत्री इरफान अंसारी, नंदकिशोर गुप्ता, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रवण यादव, मंत्री विकास गुप्ता,अजय यादव, आकाश गोलदार, सतीश जायसवाल, संतोष यादव, अमित सिंह, रामविचार कुशवाहा,अंबिका सिंह उईके, ललन गुप्ता, अर्पित जयसवाल,दीपक यादव, कलाम मंसूरी,अरविंद यादव, आनंद यादव, जगदीश यादव, विमलेश कुशवाहा, आंनद सिंह देव, वतन गुप्ता, संतोष कुशवाहा एवं युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.