बलरामपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर सेमरसोत जंगल में रेस्ट हाउस के नजदीक मिनी ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोग सहित ट्रक का ड्राइवर भी घायल हो गया. घटना बीते शाम को हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की स्थिति सामान्य है.
NH 343 पर मिनी ट्रक और कार की टक्कर, चार घायल, सभी का इलाज जारी
छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर गुरुवार शाम सेमरसोत जंगल में रेस्ट हाउस के नजदीक मिनी ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक अंबिकापुर से बलरामपुर की तरफ आ रही थी जबकि कार बलरामपुर से अंबिकापुर की तरफ जा रही थी अचानक तेज बारिश होने से दोनों वाहनें अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को वाहन से निकालकर घायल हुए तीन कार सवार और ट्रक ड्राइवर को बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज जारी है फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है.
बलरामपुर रामानुजगंज जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं इनका कारण घुमावदार रास्ते, जगह जगह पर घाटियां से सड़क की चौड़ाई कम भी कम है बारिश के दिनों में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.