सीतापुर। करेंट बिछाकर नदी में मछली पकड़ रहे युवक अपने द्वारा बिछाए करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृत युवक के घर में मातम छा गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढेलसरा निवासी 45 वर्षीय करमु राम नागवंशी सुबह नौ बजे साथियों संग मांड नदी में करंट बिछाकर मछली मार रहा था। इस दौरान वह अपने द्वारा बिछाए करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने मृतक के घरवालों समेत पुलिस को भी इस घटना से अवगत करा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे हॉस्पिटल भेजा। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे घरवालों को सौप दिया। मछली मारने खुद के बिछाए करेंट की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत के बाद घर मे मातम छा गया है।
