बदायूं: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव केशो की मढ़ैया निवासी श्रीपाल ने सोमवार शाम कोतवाली पहुंच कर खुद को आग के हवाले कर दिया। यह देख कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी कंबल लेकर दौड़े और आग बुझाई। लेकिन तब तक श्रीपाल गंभीर रूप से झुलस चुका था। आनन फानन उसे सीएचसी सहसवान ले गए जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
भाई ने लगाया आरोप कि पुलिस ने कर ली थी सांठगांठ
श्रीपाल के भाई अनेक पाल का आरोप है कि तीन माह पहले उनकी बकरी गांव के महेश के खेत में घुस गई थी। जिसे महेश ने मार दिया था। विरेाध करने पर घर में घुसकर पीटा था। जिससे श्रीपाल घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। लेकिन कुछ दिन बाद सांठगांठ कर मामला खत्म कर दिया। इसके बाद महेश की ओर से पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली। जिसमें श्रीपाल को आरोपित बनाया। आरोप है कि इस मामले को भी खत्म करने के लिए श्रीपाल से पहले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने 35 हजार रुपये लिए थे। लेकिन मामला खत्म नहीं किया। अब उससे निरीक्षक अपराध एक लाख रुपये मांग रहे थे। रुपये देने में असमर्थ होने पर श्रीपाल ने यह कदम उठाया।
भाई इस बात से परेशान था कि कार्रवाई नहीं हुई
अनेक पाल का आरोप है कि भाई इस बात से परेशान था कि उनके मामले में कार्रवाई भी नहीं हुई और अब उसे ही एक लाख रुपये और देना पड़ेगा। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। इस संबंध में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर हैं, थोड़ी देर में पूरी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़िए…..
राफेल मामले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा-सच्चाई आज खुद आ रही सामने