बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के मजदूरों को कर्नाटक में काम दिलाने के नाम पर बंधक बनाकर शोषण किया जाता था. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह की पहल पर पुलिस टीम के द्वारा बैंगलोर से 9 श्रमिकों को सकुशल वापस लेकर रामानुजगंज आई है.
रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही के रहने वाले नौ मजदूरों को समसाद अंसारी नाम के ठेकेदार ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर मजदूरों को कर्नाटक के बैंगलोर लेकर गया था
रामानुजगंज के नौ मजदूरों को काम दिलाने के बहाने कर्नाटक के बैंगलोर में कंस्ट्रक्शन कंपनी में बंधक बनाकर उत्पीड़न और शोषण करने की सूचना मिलने पर टीम बनाकर बैंगलोर भेजा गया था. पुलिस टीम बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर सकुशल वापस लेकर आई है.
रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही के रहने वाले नौ मजदूरों को समसाद अंसारी नाम के ठेकेदार समसाद अंसारी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर मजदूरों को कर्नाटक के बैंगलोर लेकर गया था
मजदूरों का किया जा रहा था शोषण
कनार्टक के बैंगलोर शहर में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने काम करने गए हुए मजदूरों को वहां खाना पीना भी दिया जात था और जब मजदूर विरोध करते तो उनके साथ वहां मारपीट किया जाता और उनसे 18 घंटे तक काम कराया जाता और मजदूरी भुगतान भी नहीं किया जाता था
रामानुजगंज पुलिस टीम ने बैंगलोर में बंधक बनाए गए मजदूर देवकुमार, दीनू राम, मनोज राम, कुलदीप कुमार, लक्ष्मण राम, बृहस्पति राम, अर्जून राम, टुली राम, आशितोष सिंह सहित नौ मजदूरों को मुक्त कराकर सकुशल वापस रामानुजगंज लाया गया है.