बलरामपुर, अनिल गुप्ता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हरी झंडी दिखा कर तीन बोलेरो वाहन रामानुजगंज 12वीं बटालियन मुख्यालय के लिए रवाना किया गया।
शुक्रवार को तीनों गाड़ियां रामानुजगंज पहुंची। तीनों वाहनों का मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। लंबे समय से यहां चार चक्का वाहन की कमी महसूस की जा रही थी जो अब पूरी होगी।
पूजा अर्चना के दौरान 12 बटालियन के एमटीओ प्रभारी अवध राज सिंह, मेजर बृजमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, एमटी बाबू मुकेश कुजूर और आरक्षक चालक कमल साय, मनीत कुमार जागेश्वर मिंज, उपस्थित रहे।