हजारीबाग : हजारीबाग शहर के कल्लू चौक-नुरा रोड स्थित स्वाधार गृह से चार नाबालिग समेत सात युवतियां फरार हो गई हैं. घटना सोमवार की देर रात एक बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में स्वधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू की ओर से लोहसिंगना थाने में आवेदन दिया गया है. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने भी दी है. बताया जाता है कि स्वधार गृह की महिला गार्ड कोमा कुमारी को बंधक बनाकर मुख्य दरवाजे से सातों आरोपी फरार हो गईं. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस को आवेदन दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. फरार आरोपियों में चार नाबालिग किशोरियां और तीन बालिग युवतियां शामिल हैं. ये सभी टाटीझरिया, पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी, बरही और दिल्ली की रहनेवाली हैं. इस स्वधार गृह में फिलहाल 14 आरोपी रह रही हैं, जिनकी सुरक्षा में तीन महिलाएं सेवारत हैं. मिनिस्ट्री ऑफ वुमैन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के तहत समर्पण संस्था स्वाधार गृह चला रही हैं. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु की पीड़ित युवतियों और महिलाओं के लिए पुनर्वास व आश्रम के साथ भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य जांच, आर्थिक मदद और सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था है. लेकिन अब नाबालिगों को भी यहां रखा जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां तीन सीसीटीवी कैमरे भवन के बाहरी हिस्से में लगाए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे से वारदात की सुराग खंगालने की तैयारी में जुटी है.