हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में सोमवार को डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं के बीच सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षुओं को सात समूहों में बांटा गया था। सभी प्रशिक्षुओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही फलों और सब्जियों से कला का बेहतरीन नमूना प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओं ने शिमला मिर्च और अंगूर से खजूर के पेड़, तरबूज और खीरा से पिंजड़ा और चिड़ियां समेत कई कलात्मक और रचनात्मक वस्तुएं बनाकर अपनी कलात्मक और रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप-ए की रचिता एवं सचिन कुमार के समूह, द्वितीय स्थान ग्रुप-बी की विनीता कुमारी एवं प्रीति कुमारी के समूह कोतथा तृतीय स्थान ग्रुप-ई के अमित कुमार एवं कंचन कुमार के समूह तथा ग्रुप जी बबिता कुमारी और रोशन हेंब्रम को प्राप्त हुआ। मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद, प्रभारी विभागाध्यक्ष महेश प्रसाद, व्याख्याता पुष्पा कुमारी, रचना कुमारी, दीपमाला, परमेश्वर कुमार यादव, लीना कुमारी, अब्राहम धान, छोटीलाल प्रसाद, गुलशन कुमार, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, संदीप कुमार खालको कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, अशोक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, अन्नपूर्णा कुमारी सिंह, अंजन कुमार, नंदकिशोर कुमार, अखौरी विकास प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, ज्योति हेमा एक्का, राजकुमार साव आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए….
व्यवसायिक संघ ने काला बिल्ला लगाकर किया बाजार समिति शुल्क का विरोध