रांची (विष्णु पांडेय): झारखंड में आज यानी 8 फरवरी को खाद्यान्न राइस और फ्लावर मिल के कारोबारी अपना कारोबार बंद रखेंगे. व्यापारियों ने कृषि बाजार पर 2 फीसदी शुल्क वसूलने की सरकार की तैयारी के खिलाफ यह फैसला लिया है. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक झारखंड राज्य कृषि उत्पादन और पशुधन विपणन विधेयक 2022 के जरिए सरकार कृषि बाजार शुल्क वसूलना चाह रही है. जबकि साल 2015 में ही कृषि बाजार शुल्क की व्यवस्था को हटा दिया गया था. इसकी वजह से 73 से ज्यादा राइस मिलें खुलीं. अगर बाजार शुल्क वसूला जाएगा तो ट्रेडर्स और उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी.
इसके विरोध में आज राज्य की सभी थोक खाद्यान्न मंडियां बंद रहेंगी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक एक दिन की बंदी से करीब 90 से 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा.
ये भी पढ़िए…..