रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक बातें होने से शांति भंग होने की संभावना हो सकती है। जिसके मद्देनजर स्थानीय स्तर पर अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिक के बीच नगर के अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के मीटिंग हॉल में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारद कुमार सूर्यवंशी रामानुजन के अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह, तहसीलदार विनीत सिंह ने सार्वजनिक रूप से चर्चा करते हुए कहा कि समाज में किसी भी प्रकार की झूठी अफवाह या खबर ना फैलाएं।
इससे बचे, साथ ही साथ ऐसे शरारती तत्व को समझाया जाए। आगे उन्होंने कहा आप लोग यहां बचपन से रह रहे हैं। आप लोग ऐसे लोगों को समझा सकते हैं और जो ना समझे उनके बारे में प्रशासन को बताएं ताकि हम अपने स्तर से उन्हें समझाने का प्रयास कर सके। उसके बाद भी अगर वह नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगा।
फेक न्यूज फॉरवर्ड करने वाले हो जाए सावधान
इसके साथ बिना नाम लिए अधिकारियों ने कहा कि कुछ ऐसे शरारती व्हाट्सएप ग्रुप संचालक है जो धड़ल्ले से बिना कुछ सोचे समझे दूसरे जगह का न्यूज़ फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसे लोग समझ जाए, समाज में एकता की भावना को लेकर प्रचार प्रसार अच्छी बात है, मगर किसी धर्म विशेष के विरुद्ध कोई टिप्पणी बिना सोचे समझे ना करें। वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक जायसवाल ने कहा कि पिछले नवरात्र और हनुमान जन्मोत्सव में प्रशासन की टीम एवं पुलिस बल ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया।
बैठक में अंबेडकर मूर्ति पर छेड़छाड़ की बात भी उठी। इस पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह ने कहां कि ऐसे लोगों की पहचान जरूरी है। जो ऐसी हरकत करते हैं हालांकि उसे ठीक करा लिया गया है। इन मुद्दों के साथ-साथ तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर बातचीत हुई। इसमें कहा गया कि जो कोई भी तेज आवाज में डीजे बजाता है और जो बजाता है। उसके विरूद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगा।
इन सबके साथ साथ गुमास्ता एक्ट के अंतर्गत शनिवार को संपूर्ण बंद की बात कही गई और यह स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि इस संबंध में सीएमओ नगर पंचायत को सूचित कर दिया जाएगा कि वह प्रचार-प्रसार के माध्यम से शनिवार के दिन पूरा नगर बंद रहे।
प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
नगर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य और शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से नगर में शाम के 6:30 बजे के लगभग अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नारद कुमार सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह, तहसीलदार विनीत सिंह एवं थाना प्रभारी संत राम आयाम, अनिल पटेल, रवि मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाना रोड होते हुए, रंगीला चौक बस स्टैंड, स्टेट बैंक रोड पीपल चौक होते हुए, मस्जिद मोहल्ला चांदनी चौक प्रमुख चौक चौराहे चौपाटी में फ्लैग मार्च किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारद कुमार सूर्यवंशी पुलिस अनुभाग अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह तहसीलदार विनीत सिंह के अलावा वरिष्ठ नागरिक कांग्रेसी नेता अशोक जायसवाल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता भाजयुमो के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता विनय पांडे रवि अग्रवाल सहित नईम अंसारी और पत्रकार गण उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए….
Bemetara Violence: भाजयुमो ने सीएम और गृह मंत्री का फूंका पुतला, आरोपी को फांसी देने की मांग