बलरामपुर, अनिल गुप्ता: प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी वर्ष में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है परंतु इस बेरोजगारी भत्ता के पात्रता में इतना मापदंड लगाया गया है कि प्रदेश के अधिकतर युवा इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकार को युवा विरोधी करते हुए सरकार को घेरने की तैयारी में है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने बताया कि जिला अध्यक्ष कमलेश मार्को के नेतृत्व में 25 अप्रैल को हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन और रोजगार कार्यालय का घेराव कर ताला बंद करने जा रही है.
जिला महामंत्री अश्विनी ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि 2018 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भूपेश बघेल की सरकार ने किया था. किंतु लगभग 4.5 साल पूर्ण होने के बाद भी बेरोजगार युवाओं को ना ही रोजगार मिला नहीं उनका बेरोजगारी भत्ता मिला है. अब 4.5 साल बाद उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जा रही है. वह भी तमाम प्रकार के नियमों के साथ, शासन द्वारा सात प्रकार के अपात्र शर्तों के नियम के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 80% युवा बेरोजगारी भत्ता से वंचित रह जाएंगे. बलरामपुर जिले के हजारों युवाओं की हक की लड़ाई लड़ने का काम युवा मोर्चा करने जा रही है. जिसमें जिले भर के युवा शामिल होंगे इसके लिए लगातार भाजयुमो जिले भर बैठक कर युवाओं को इस घेराव में शामिल होने का अपील कर रही है.
ये भी पढ़िए….
सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत नागम और धमतरी जिले के ग्राम सांकरा को किया गया सम्मानित