बलरामपुर, अनिल गुप्ता: आए दिनों नगर के गांधी मैदान में सप्ताहिक बाजार के दिन भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोर का गिरोह चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस की सबसे बड़ी दुविधा यह है कि इतनी भीड़-भाड़ में चोर को कैसे पकड़े. आमजनों को भी इस बात का पता नहीं होता कि चोर महिलाओं का गिरोह है या पुरुषों का या फिर बच्चों का क्योंकि इन दिनों कुछ बच्चे भी चोरी के काम में लगे हुए हैं.
इसी क्रम में रविवार के दिन 5:00 से 6:00 के बीच चंचला गुप्ता पिता रविशंकर प्रसाद गुप्ता अपने मम्मी शोभा गुप्ता के साथ सब्जी खरीदने गई थी. सारी सब्जियां लेने के बाद अंतिम समय में प्याज खरीदने के लिए बैठी थी की उसके सोने की चैन पर महिलाओं का गिरोह नजर बनाए बैठाई थी. जैसे ही प्याज लेने के लिए महिला झुकी उसी समय तीन-चार महिलाएं पीछे से आकर अपना हाथ साफ कर ली.
जब महिला को इस बात का पता चला वह फूट-फूटकर रोने लगी और अपने सोने का चैन गुम होने की बात सबको बताने लगी इसी दरमियान पुलिस थाना रामानुजगंज को सूचना मिली. सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी जिस हालत में थे वैसे ही बल लेकर सब्जी बाजार पहुंच गए और जांच-पड़ताल में लग गए. सूत्रों से पता चला है कि कल के दिन ही एक मोबाइल की चोरी इसी सब्जी मार्केट में हुई है. घटना की रिपोर्ट थाना रामानुजगंज को दिया गया है.
मामला दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
चोरी की घटना की रिपोर्ट थाना रामानुजगंज में दर्ज करा दी गई है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि हम हर हाल में चोरों को पकड़ेंगे. थाना रामानुजगंज में 379 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और हमारी कोशिश है जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए.

ये भी पढ़िए….
बेरोजगारी भत्ता को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव एवं तालाबंदी 25 को, सौंपा ज्ञापन
